Last Updated: Friday, March 30, 2012, 13:28
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता और 2जी स्पेक्ट्रम मामलों के आरोपी करीम मोरानी को अपने समक्ष पेश होने से तीन दिनों के लिए राहत दे दी, ताकि वह ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (केकेआर) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कार्यक्रमों का प्रबंध करने में सक्षम हो सकें।
अदालत ने सिनेयुग फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मोरानी की अर्जी मंजूर कर ली, जिसके तहत उन्होंने अदालत में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने से छूट मांगी थी। इसके लिए उन्होंने यह आधार दिया था कि उनकी कंपनी केकेआर के आईपीएल कार्यक्रमों का पिछले कई साल से प्रबंध कर रही है और इस साल भी वे ऐसा करेंगे तथा चूंकि यह ‘बड़ा कार्यक्रम’ 4 अप्रैल से हो रहा है इसलिए 2 अप्रैल को इसके लिए एक बैठक का आयोजन किया गया है।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी ने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से दो, तीन, चार अप्रैल को हाजिर होने से छूट दी जाती है।’ हालांकि मोरानी के वकील को कोर्ट में हाजिर होते रहने के लिए और सुनवाई के दौरान अदालती कार्यवाही में भाग लेते रहने को कहा गया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 19:02