2जी: लापता फाइल का पता लगाए डॉट - Zee News हिंदी

2जी: लापता फाइल का पता लगाए डॉट




नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक अदालत ने दूरसंचार विभाग (डॉट) को मामले से जुड़ी लापता फाइल का एक सप्ताह के भीतर पता लगाकर उसे अदालत में पेश करने को कहा है।

 

विशेष जज ओपी सैनी ने फाइल का पता लगाने का आदेश तब दिया जब दूरसंचार विभाग के अवर सचिव एसपी शर्मा ने कहा कि यह गायब हो गई है और उन्हें इसका पता लगाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी जाए।

 

शर्मा ने कहा कि फाइल संख्या 9-1 2009, आरईएसटीजी का पता नहीं लग पा रहा है क्योंकि यह कहीं गुम हो गई है। उन्होंने इसका पता लगाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा।

 

जज ने कहा, याचिका स्वीकार की जाती है। आपको एक सप्ताह में मूल फाइल पेश करने या इसका पुनर्निर्माण करने का निर्देश दिया जाता है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 20:36

comments powered by Disqus