Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 16:16
नई दिल्ली : सीबीआई ने आज अदालत के आदेश पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से जुड़ी एक पत्रावली की प्रमाणिक प्रति जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रमणियन स्वामी को सौंपी। यह पत्रावली 2जी स्पेक्ट्रम पाने वाली कंपनियों के प्रवर्तकों पर कंपनी की हिस्सेदारी बेचने संबंधी शर्तों संबंधित बतायी जाती है।
स्वामी आज दोपहर यहां सीबीआई के मुख्यालय गए। सीबीआई के अधिकारियों ने उन्हें पत्रावली की प्रति सौंपी। जांच एजेंसी ने बाद में यह साफ किया कि यह दस्तावेज 2जी घोटाले की मौजूदा जांच से जुड़ा नहीं है।
दस्तावेज प्राप्त करने पर संतोष जाहिर करते हुए स्वामी ने कहा कि उन्होंने इस मामले से जुड़े उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उन्हें करीब 500 पन्नों का दस्तावेज दिया गया, जिनमें 34 पन्ने की नोटिंग भी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 21:46