Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 12:32
नई दिल्ली : उड़ान पूर्व अल्कोहल परीक्षण में पिछले नौ महीने में विभिन्न एयरलाइंस के 20 पायलट शराब सेवन के दोषी पाए गए। नागर विमानन मंत्री अजित पायलट ने लोकसभा में आज एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि एक जून 2011 से 29 फरवरी 2012 के बीच उड़ान से पूर्व किए जाने वाले अल्कोहल सेवन परीक्षण में 20 पायलट की जांच रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई। सिंह ने इस संबंध में बताया कि इन 20 पायलटों में से 19 को तीन माह की अवधि के लिए फ्लाइंग ड्यूटी से हटा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी की एक घटना में जब एक पायलट को दूसरी बार उड़ान पूर्व अल्कोहल जांच परीक्षण में पोजिटिव पाया गया तो उसका लाइसेंस पांच साल के लिए रद्द कर दिया गया। सिंह ने सदन को बताया कि नियमों के तहत एयरलाइनें सभी घरेलू उड़ानों से पूर्व पायलटों की अल्कोहल सेवन की जांच करती हैं जबकि विदेशी हवाई अड्डों के संबंध में यह नियम प्रत्येक 15 दिन का है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 18:02