Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 16:28
नई दिल्ली : मेट्रो के देश के सफल परिवहन मॉडल बनने के साथ ही सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह 20 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में इस आधुनिक परिवहन प्रणाली के निर्माण की संभावनाएं तलाश करेगी और इसकी लागत कम करने के लिए इस क्षेत्र में स्वदेशीकरण को प्रोत्साहित करेगी।
शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहरी परिवहन चुनौतियों को पूरा करने के लिए हम दीर्घकालिक, किफायती और आरामदायक परिवहन प्रणाली की तलाश में हैं। इस परिप्रेक्ष्य में मेट्रो रेल प्रणाली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और भविष्य में हम 20 लाख से अधिक आबादी वाले नगरों के लिए मेट्रो परिवहन प्रणाली निर्माण का संभानाओं की तलाश करेंगे।
उन्होंने इसके साथ ही बढ़ते आधुनिक परिवहन क्षेत्र के स्वदेशीकरण के लिए अनुसंधान एवं डिजाइन इकाई गठित करने की भी घोषणा की।
नए युग की परिवहन प्रणाली मेट्रो दिल्ली और बेंगलूर में पहले से ही कार्य कर रही है और इसका निर्माण मुम्बई, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में किया जा रहा है। वहीं, केंद्र सरकार इस प्रणाली के कोच्चि, नागपुर, पुणे, लखनऊ और लुधियाना जैसे छोटे शहरों में करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 18, 2011, 12:17