2014 चुनाव के लिए बीजेपी का स्लोगन- नई सोच नई उम्मीद

2014 चुनाव के लिए बीजेपी का स्लोगन- नई सोच नई उम्मीद

2014 चुनाव के लिए बीजेपी का स्लोगन- नई सोच नई उम्मीदज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: 2014 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का चुनावी प्लान तैयार है। पार्टी का चेहरा होंगे चुनाव समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी, और नारा होगा- नई सोच नई उम्मीद।

सूत्रों के मुताबिक 2014 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी का नया चुनावी स्लोगन होगा... `नई सोच नई उम्मीद`। इसके लिए एक पोस्टर तैयार किया गया जिसमें सिर्फ नरेंद्र मोदी की तस्वीर होगी।

बताया जा रहा है कि इस पोस्टर में बाएं तरफ मोदी की तस्वीर है। वहीं दाएं तरफ पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल, और बीच में लिखा होगा- नई सोच नई उम्मीद।

गौर हो कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को पार्टी का पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में यह चुनावी पोस्टर इस शंका को दूर कर देता है कि बीजेपी का पीएम उम्मीदवार कौन होगा।

गौरतलब है कि इसके पहले के चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का चेहरा और कमल का चिन्ह हुआ करता था।

दूसरी तरफ बीजेपी संसदीय बोर्ड के नेता वेंकैया नायडू ने कहा है कि पार्टी हैदराबाद में 11 अगस्त से अपने चुनाव प्रचार का औपचारिक रूप से शुरुआत कर देगी।

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 23:23

comments powered by Disqus