2014 में कांग्रेस के चंगुल से देश को निकाल लेगी जनता : मोदी| Narendra Modi

2014 में कांग्रेस के चंगुल से देश को निकाल लेगी जनता : मोदी

2014  में कांग्रेस के चंगुल से देश को निकाल लेगी जनता : मोदीनई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री और पार्टी की तरफ से आगामी आम चुनाव में `पीएम इन वेटिंग` के अभिलाषी नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा तय करेगी, विजेता बनकर उभरेगी और लोग `कांग्रेस मुक्त भारत` पाएंगे।

एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में मोदी ने लोक सभा चुनाव में अपनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का विश्वास जताया, लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के संबंध में पूछे जाने पर चुप्पी साध गए।

मोदी ने कहा, ‘2014 में भाजपा चुनाव के लिए एजेंडा तय करेगी, देश के लोग भाजपा को विजेता बनाएंगे और जिस तरह गुजरात के लोगों ने कांग्रेस मुक्त गुजरात बनाया है उसी तरह देश के लोग कांग्रेस मुक्त भारत का निर्माण करेंगे।’

मोदी ने वंशवादी राजनीति को किसी भी लोकतंत्र के लिए खराब परंपरा बताया।

उन्होंने कहा, ‘वंशवादी राजनीति को लोकतंत्र में प्रोत्साहन नहीं दिया जाना चाहिए। इसका मतलब यह भी नहीं कि एक परिवार से दो लोग राजनीति में नहीं हो सकते, लेकिन दुर्भाग्य से अभी देश वंशवादी शासन के चंगुल में है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 21:10

comments powered by Disqus