2014 में होंगे चुनाव, सरकार को खतरा नहीं : चिदंबरम

2014 में होंगे चुनाव, सरकार को खतरा नहीं : चिदंबरम

2014 में होंगे चुनाव, सरकार को खतरा नहीं : चिदंबरम नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि आम चुनाव 2014 में होंगे, इससे पहले नहीं और सरकार की स्थिरता को कोई खतरा नहीं है।

सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई समेत अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों की ओर से प्रस्ताव पेश करने की योजना से अप्रभावित है क्योंकि उसे सभी सहयोगी दलों के समर्थन का विश्वास है।

चिदंबरम ने कहा,‘हमें कोई खतरा नहीं हैं। सरकार पूरी तरह से स्थिर है। सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। सरकार मई 2014 में चुनाव कराएगी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार के द्रमुक, सपा या बसपा जैसे सहयोगी दलों से समस्या का सामना करने की आशंका है, उन्होंने कहा,‘नहीं।’

सहयोगी सपा की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने को कमतर करने का प्रयास करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा,‘सहयोगी दल होने का मतलब यह नहीं है,वे स्वतंत्र राजनीतिक दल है।’

यह पूछे जाने पर कि सपा कांग्रेस का सहयोगी दल है और उम्मीदवार की घोषणा का मतलब यह समझा जाएगा कि चुनाव नजदीक है, चिदंबरम ने कहा,‘इसका अर्थ यह नहीं है कि चुनाव करीब है। इसका अर्थ है कि राजनीतिक दल मई 2014 के चुनाव के लिए पहले से तैयारी कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 16:42

comments powered by Disqus