2015 तक 80 प्रतिशत साक्षर - Zee News हिंदी

2015 तक 80 प्रतिशत साक्षर



एजेंसी. मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार ने 2015 तक 80 प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें महिलाओं को विशेष तवज्जो दी जाएगी.

महिला साक्षरता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिब्बल ने कहा कि जनगणना 2011 में देश की साक्षरता दर 74 प्रतिशत बताई गई है. इसमें सबसे उत्साहव‌र्द्धक बात यह है कि महिलाओं की साक्षरता दर में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जो पुरूषों से कहीं अधिक है.

हमारा जोर महिलाओं को पूरी तरह से साक्षर बनाने पर है. तीन दिनों तक चले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के अलावा पाकिस्तान, मैक्सिको, ब्राजील, भूटान, मिस्र, बांग्लादेश, नेपाल, नाइजीरिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान, चीन, इंडोनेशिया आदि के शिक्षा मंत्रियों या प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

सम्मेलन में महिला साक्षरता, गरीबी उन्मूलन और मानवीय दृष्टीकोण से विकास को आगे बढ़ाने के लिए लिंग भेदभाव दूर करने और महिला सशक्तिकरण की जरूरत पर बल दिया गया. प्रस्ताव में प्रौढ़ शिक्षा को समवेशी और समन्वित रूप से आगे बढ़ाने के लिए शिक्षण और शिक्षा के सभी आयामों को जोड़ने की जरूरत बताई गई. समाज के सभी वर्ग के लोगों विशेष तौर पर वंचित वर्ग की जरूरतों और आकांक्षाओं का ध्यान रखने की बात और इसके साथ ही, पाठ्यक्रम, शिक्षण सामग्री, प्रशिक्षण, निगरानी और मूल्यांकन जैसे क्षेत्रों में सभी सदस्य देशों के अनुभव  को एक दूसरे के साथ बांटने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई.

First Published: Saturday, September 10, 2011, 18:27

comments powered by Disqus