24 घंटे का कॉलसेंटर चालू करेगा सीबीएसई - Zee News हिंदी

24 घंटे का कॉलसेंटर चालू करेगा सीबीएसई


नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों ,अभिभवकों और बोर्ड के बीच बेहतर संवाद के लिए 24 घंटे का कॉलसेंटर स्थापित करने का निर्णय किया है।

 

सभी संबद्ध स्कूलों को भेजे परिपत्र में बोर्ड के अध्यक्ष विनीत जोशी ने कहा, बेहतर संवाद के बारे में विभिन्न पक्षों की मांग पर बोर्ड ने कॉलसेंटर स्थापित करने का निर्णय किया है। परिपत्र के अनुसार, समर्पित कॉलसेंटर 15 फरवरी तक परिचालन में आ जायेगा।

 

परिपत्र में इसका ब्यौरा नहीं दिया गया है, हालांकि सू़त्रों ने कहा कि कॉलसेंटर के माध्यम से छात्र एवं अभिभावक स्कूल, पाठ्यक्रम, परीक्षा, फीस, परिणाम आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। कॉल सेंटर नंबर की घोषणा जल्द की जायेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 21:07

comments powered by Disqus