Last Updated: Monday, July 23, 2012, 14:31

नई दिल्ली: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में बुधवार 25 जुलाई को देश के शीर्ष संवैधानिक पद की शपथ लेंगे।
गृह मंत्रालय की विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि शपथ समारोह सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू होगा। भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एच कपाडिया मुखर्जी को देश के नए राष्ट्रपति के तौर पर पद की शपथ दिलाएंगे।
इस अवसर पर ऐतिहासिक केन्द्रीय कक्ष में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, विदेशी राजनयिक, संसद सदस्य और प्रशासन तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे।
समारोह की शुरूआत निर्वतमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और निर्वाचित राष्ट्रपति मुखर्जी के संसद भवन पंहुचने से होगी। संसद भवन पंहुचने पर भारत के प्रधान न्यायाधीश, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष उनका स्वागत करेंगे और सेना के बैंड की धुन पर पारंपरिक जुलूस की शक्ल में उन्हें केन्द्रीय कक्ष तक लाएंगे।
नए राष्ट्रपति के शपथ लेने के बाद मुखर्जी को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद वह पाटिल के साथ राष्ट्रपति भवन रवाना होंगे। राष्ट्रपति भवन पंहुचने पर मुखर्जी को तीनों सेना के जवानों की गारद सलामी देगी।
इसके बाद मुखर्जी निर्वतमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को तुगलक लेन स्थित उनके अस्थायी निवास छोड़ने जाएंगे। पुणे में आवास की साजसज्जा का काम पूरा होने तक पाटिल तुगलक लेन स्थित बंगले में रहेंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 14:31