Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 21:35
नई दिल्ली: सरकार ने बताया कि अब तक निरस्त किये गये 25 कोयला ब्लॉकों में से 3,155 टन अनुमानित भंडार वाले पांच कोयला ब्लॉकों को कोल इंडिया, जेएसपीएल और सार्वजनिक तथा निजी कंपनियों के एक समूह को पुन: आवंटित किया गया है।
कोयला राज्यमंत्री प्रतीक प्रकाशबापू पाटिल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘सरकार ने अनेक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों को आवंटित 25 कोयला ब्लॉकों का आवंटन रद्द कर दिया है।’’ उन्होंने बताया कि इनमें से 2,593 टन भंडार वाले तीन रद्द ब्लॉकों को फिर से 2012 में कोल इंडिया को आवंटित किया गया। 228 टन क्षमता वाले उत्कल बी.1 ब्लॉक को जिंदल स्टील एंड पॉवर को 2003 में आवंटित किया गया।
शेष एक कोयला खदान उत्कल ए (गोपाल प्रसाद ब्लॉक के साथ) को संयुक्त तौर पर सीआईएल की सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल थर्मल, जिंदल स्टेनलेस स्टील और श्याम डीआरआई को 2005 में आवंटित किया गया।
सरकार ने कोयला खदान (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम, 1973 के तहत अभी तक 195 कोयला ब्लॉकों का आवंटन किया है जिनमें 111 खदानें निजी कंपनियों को दी गयीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 21:35