Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 03:32
नई दिल्ली: मुंबई में हुए 26/11 हमले की शनिवार को तीसरी बरसी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मुंबई आतंकी हमलों की तीसरी बरसी पर सभी राज्यों को कड़ी सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
हालांकि मंत्रालय के सूत्रों ने यह भी कहा है कि इस मौके पर आतंककारियों की किसी योजना के बारे में कोई खुफिया सूचना नहीं है। फिर भी आतंकी कोई वारदात कर सकते हैं और इसलिए राज्यों को कड़ी सतर्कता रखने की सलाह दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक राज्यों से बाजार, शापिंग माल, मल्टीप्लेक्स, धर्मस्थल और पर्यटन केन्द्रों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर चाक चौबंद सुरक्षा रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा देश के समुद्र तटीय इलाकों में भी सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है।
वर्ष 2008 में 26 से 28 नवंबर तक मुंबई में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों में कम से कम 165 लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हुए थे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 18:01