26/11 के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि - Zee News हिंदी

26/11 के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन, राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और कई अन्य नेताओं ने मुम्बई आतंकवादी हमले की तीसरी बरसी पर शनिवार को हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 26 नवम्बर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे सहित सुरक्षा बलों के 18 जवानों की याद में सुबह यहां पुलिस स्मृतिस्थल पर पुष्पचक्र अर्पित करके कुछ समय के लिए मौन रखा।

 

राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल, लोकनिर्माण मंत्री छगन भुजबल, गृह राज्य मंत्री सातेज पाटिल, संसद सदस्य नितेश राणे, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) उमेश सारंगी, पुलिस महानिदेशक के सुब्रमण्यन, एटीएस प्रमुख राकेश मारिया, मुम्बई पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक और शहीदों के परिवार के सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे।

 

इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। दक्षिण मुम्बई में मरीन ड्राइव स्थित पुलिस स्मृतिस्थल शनिवार को खुला रहेगा ताकि आम लोग शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

 

26 नवम्बर 2008 को भारी हथियारों से लैस अजमल आमिर कसाब और नौ अन्य आतंकवादी समुद्र के रास्ते मुम्बई आये और उन्होंने ताजमहल होटल, नरीमन हाउस, ओबेराय होटल और मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर हमला कर 166 लोगों की हत्या कर दी और कई अन्य को घायल कर दिया।

 

कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था और उसे निचली अदालत ने मौत की सजा सुनायी। वह फिलहाल यहां के उच्च सुरक्षा वाले आर्थर रोड जेल में बंद है।   (एजेंसी )

First Published: Saturday, November 26, 2011, 20:18

comments powered by Disqus