26/11: पाक कोर्ट में सबूत पेश करने का स्वागत

26/11: पाक कोर्ट में सबूत पेश करने का स्वागत

नई दिल्ली : भारत ने मुम्बई आतंकवादी हमला मामले के सात आरोपियों की सुनवाई करने वाली पाकिस्तानी अदालत में सबूत पेश किए जाने का आज स्वागत किया और कहा कि उसे राहत एवं संतोष तभी महसूस होगा जब उन्हें दोषी ठहरा दिया जाएगा।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह निश्चित तौर पर स्वागतयोग्य कदम है लेकिन इसे अदालत की ओर से स्वीकार किया जाना जरूरी है। यह स्वीकार होने और दोषी करार दिये जाने पर हमें राहत महसूस होगी।
उन्होंने यह बात इस प्रश्न के जवाब में कही कि पाकिस्तानी संघीय जांच एजेंसी द्वारा मुम्बई हमला मामले में अदालत में सबूत पेश किये जाने में क्या उन्हें पाकिस्तान की ओर से कोई प्रगति दिखायी देती है।

साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी सात पाकिस्तानियों के खिलाफ सुनवाई करने वाली पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत में पेश किये गए सबूतों में सिंध में लश्कर-ए-तोएबा के प्रशिक्षिण शिविरों और मुंबई पर आतंकवादी हमला करने वाले 10 आतंकवादियों की ओर से इस्तेमाल मोटर चालित नावों की तस्वीरें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भारत ने इस सप्ताह कहा था कि ऐसा हुआ है। ऐसा लगता है कि मुहैया कराए गए साक्ष्य मीडिया की ओर से साझा किये गए हैं इसके पीछे कुछ अच्छे कारण होंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 13:57

comments powered by Disqus