Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 12:17

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बुधवार को उनकी 28 वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्र ने याद किया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और सिंह ने बुधवार सुबह गांधी के स्मारक शक्ति स्थल पर पुष्प अर्पित किए।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और दिल्ली के उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना भी इस अवसर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, सलमान खुर्शीद, एम वीरप्पा मोइली, कमल नाथ, पीके बंसल, नारायण सामी, दीपा दासमुंशी और चिरंजीवी भी उपस्थित थे।
समाधि स्थल पर इस दौरान भजनों का रिकार्ड बजाया गया और इंदिरा गांधी के एक भाषण की रिकार्डिंग भी सुनायी गयी। पूर्व प्रधानमंत्री की उनके अंगरक्षकों ने 31 अक्तूबर 1984 को हत्या कर दी थी। उसी साल पंजाब में अलगाववादी आंदोलन को दबाने के लिए ऑपरेशन ब्लू स्टार अंजाम दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 12:17