Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 13:00

मुंबई : मुम्बई की एक स्थानीय अदालत ने अबू जुंदाल को 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मामले में 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा है। अबू जुंदाल को आज तड़के मुम्बई लाया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने उसकी हिरासत मुम्बई के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को सौंप दी थी जिसकी महाराष्ट्र में सीरियल आतंकी हमलों के मामले में तलाश थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘जुंदाल को विमान से मुम्बई लाया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।’ जुंदाल को आज दक्षिणी मुम्बई की एक अदालत में मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली की एक अदालत ने मुम्बई में चल रहे चार मामलों को प्राथमिकता देते हुए शुक्रवार को महाराष्ट्र पुलिस को निर्देश दिया कि वह 26/11 के मुम्बई हमले के सिलसिले में गिरफ्तार अबु जुंदाल को शनिवार को मुम्बई की अदालत में पेश करे। मुख्य महानगर दंडाधिकारी विनोद यादव ने महाराष्ट्र पुलिस को निर्देश दिया कि वह जुंदाल को मुम्बई ले जाए और शनिवार को वहां अदालत में पेश करे, ताकि उसे इस मामले की जांच कर रही दो अलग-अलग एजेंसियों की हिरासत में भेजा जा सके।
दिल्ली की अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि ‘इन चार मामलों में पूछताछ पूरी होने के बाद उसे दिल्ली वापस लाया जाए, ताकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और अन्य एजेंसियों को उसकी हिरासत सौंपने के मुद्दे पर विचार किया जा सके।’
नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) भी जुंदाल की हिरासत मांग रही है। वह यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि भविष्य में 26/11 जैसे हमले को टाला जा सके। इसके अतिरिक्त गुजरात पुलिस ने भी अहमदाबाद में वर्ष 2006 में कालुपुर रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट के सिलसिले में जुंदाल को हिरासत में लेने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 13:00