32 गैर सरकारी संगठनों के खातों पर रोक

32 गैर सरकारी संगठनों के खातों पर रोक

नई दिल्ली : सरकार ने आज यहां बताया कि 32 गैर सरकारी संगठनों के खातों पर रोक लगा दी गई है तथा 72 गैर सरकारी संगठनों को विदेशी अनुदान लेने से रोका गया है।

गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने आज राज्यसभा को बताया कि गैर सरकारी संगठनों द्वारा तय प्रयोजन से विभिन्न उद्देश्य के लिए निधियों का उपयोग किए जाने संबंधी मामलों की जांच की जा रही है। ऐसे 24 मामले सीबीआई को जांच के लिए सौंपे गए हैं तथा दस मामले राज्य पुलिस को दिए गए हैं और 35 गैर सरकारी संगठनों को पूर्व अनुमति श्रेणी में रखा गया है।

उन्होंने भूपेंद्र यादव के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 32 गैर सरकारी संगठनों के खातों पर रोक लगा दी गई है, 72 गैर सरकारी संगठनों को विदेशी अनुदान लेने से रोका गया है और 4349 गैर सरकारी संगठनों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 14:54

comments powered by Disqus