Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 14:31
बैंगलुरु : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, यूआईडीएआई अगले महीने से 40 करोड़ लोगों को ‘आधार नंबर’ जारी करने का काम शुरु करेगा। प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदन एम नीलेकणि ने आज यह बात कही।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘हम अप्रैल में करीब 40 करोड़ लोगों का नाम दर्ज करना शुरू करेंगे। हम हर महीने करीब दो करोड़ लोगों का नाम दर्ज करेंगे।’ यूआईडीएआई ने अब तक 20 करोड़ लोगों के नाम दर्ज किये हैं जिनमें से 13.5 करोड़ लोगों को आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं जबकि शेष 6.5 करोड़ लोगों को यह नंबर जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
नीलेकणि ने कहा ‘आधार नंबर के लिए हर व्यक्ति की बायोमेट्रिक पहचान लेने की जरूरत होती है ताकि नकल की कोशिश नाकाम की जा सके। इसके लिए बहुत सी प्रक्रियाओं की जरूरत होती है। एक दिन में ऐसे लगभग 10 लाख मामलों को मंजूरी दी जाती हैं। इसलिए इस काम को निपटाने में थोड़ा वक्त लगता है। फिलहाल 20 लाख लोगों का नाम दर्ज किए जाने के बाद हमने विश्राम लिया है। हम सारी चीजें देखना चाहते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्या हमें कुछ और बेहतर करने की जरूरत है।’
नीलेकणि ने कहा कि यूआईडीएआई के पास पर्याप्त फंड है। वित्त मंत्रालय की व्यय वित्त समिति ने अपनी पिछली बैठक में 8,000 करोड़ रुपए मंजूर किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 20:01