Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 23:08
नई दिल्ली : चालीस फीसदी ग्रामीण भारतीय रोजाना 33 रुपये पर गुजर बसर कर रहे हैं। यह बात बुधवार को सरकारी आंकड़े से उजागर हुई। वर्ष 2011-12 के लिए राष्ट्रीय सैंपल सर्वे कार्यालय (एनएसएसओ) से जारी आंकड़े के मुताबिक ग्रामीण भारत की निचली 10 फीसदी आबादी रोजाना 16.78 रुपये पर गुजर बसर करती है।
आंकड़े के मुताबिक आधे ग्रामीण ऐसे घरों से ताल्लुकात रखते हैं, जिनमें प्रतिव्यक्ति खर्च मासिक 1,030 रुपये है। जबकि 40 फीसदी ग्रामीण आबादी प्रति व्यक्ति 922 रुपये प्रतिमाह पर गुजर बसर करती है। शहरों में भी स्थिति बहुत अलग नहीं है।
शहरों में 10 फीसदी सर्वाधिक गरीब प्रतिव्यक्ति 702.26 रुपये मासिक खर्च पर गुजर करते हैं। यानी वे रोजाना 23.40 रुपये ही खर्च कर पाते हैं। मासिक प्रतिव्यक्ति खर्च के मुताबिक गांवों में 10 फीसदी सबसे समृद्ध लोग हर महीने प्रति व्यक्ति 3,459.77 रुपये खर्च कर पाते हैं। जबकि शहरों में 10 फीसदी सर्वाधिक अमीर लोग प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 7,651.68 रुपये खर्च कर पाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 23:08