Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 14:55

जम्मू : जम्मू आधार शिविर से 440 श्रद्धालुओं का एक जत्था आज दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ।
पुलिस ने बताया कि कश्मीर घाटी में पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिए 440 श्रद्धालुओं वाली 30 टोलियों को लेकर 16 वाहन भगवती नगर स्थित यात्री निवास से तड़के करीब चार बजकर 50 मिनट पर रवाना हुए।
श्रद्धालुओं के इस जत्थे में 86 पुजारियों के अलावा 284 पुरष, 62 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह जत्था पहलगाम और बालताल स्थित आधार शिविर के रास्ते में है। आज के जत्थे के साथ अमरनाथ के लिए जम्मू आधार शिविर से कुल 48714 श्रद्धालु रवाना हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 14:55