47 कोयला ब्लॉकों का आवंटन किया रद्द: केंद्र

47 कोयला ब्लॉकों का आवंटन किया रद्द: केंद्र

नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार कहा कि समीक्षा समिति और अंतर मंत्रालयी समूह की सिफारिशों के आधार पर 47 कोयला ब्लॉकों का आवंटन रद्द किया गया है और सीबीआई ने 2006-09 के दौरान निजी कंपनियों को आवंटित कोयला ब्लॉकों के आवंटन से संबंधित मामलों में 13 प्राथमिकियां दर्ज की हैं।

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने सुखेंदु शेखर राय के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने निजी और सरकारी कंपनियों को कोयला ब्लॉकों के आवंटन से संबंधित कथित अनियमितताओं के बारे में तीन प्राथमिक जांच के मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध सूचना के अनुसार 2006-09 के दौरान निजी कंपनियों को किए गए कोयला ब्लॉकों के आवंटन से संबंधित मामलों में सीबीआई द्वारा 13 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 20:43

comments powered by Disqus