5 रुपये में दिल्ली और 12 रुपये में मुंबई में भरपेट खाना मिलता है: कांग्रेस -Can have meal for Rs 12 in Mumbai, Rs 5 in Delhi: Cong leaders

5 रुपये में दिल्ली और 12 रुपये में मुंबई में भरपेट खाना मिलता है: कांग्रेस

5 रुपये में दिल्ली और 12 रुपये में मुंबई में भरपेट खाना मिलता है:  कांग्रेसज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि हमारे देश के नेता जमीनी हकीकत से जानबूझ कर अलग होने की कोशिश कर रहे हैं। इसका एक ताजा उदाहरण कांग्रेस पार्टी के नेता के दिए बयान से पता चलता है। कांग्रेस पार्टी के नेता रशीद मसूद का कहना है कि दिल्ली में तो 5 रुपये मे भरपेट खाना मिलता है। उन्होंने अपने दिए बयान में कहा है कि देश में गरीबी घटी है।

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा था कि आज भी मुंबई में पूरा भोजन 12 रुपये में करना संभव है जिसे भाजपा ने हास्यास्पद करार दिया। बब्बर ने एआईसीसी ब्रीफिंग में सवालों के जवाब में यह बात समझाने की कोशिश करते हुए कही कि कीमतों में इजाफे के बावजूद गरीबी घटी है।

बब्बर ने कहा था कि लोगों को दिन में दो वक्त पूरा भोजन मिलना चाहिए। वे कैसे हासिल कर सकते हैं, यह एक बहुत अच्छा सवाल है जिसे आपने पूछा है। आज भी मुंबई शहर में मैं 12 रुपये में पूरा भोजन पा सकता हूं। नहीं नहीं, बड़ा पाव नहीं। ढेर सारा चावल, दाल, सांभर और कुछ सब्जियां भी मिली हैं।’ बब्बर ने इसके साथ ही कहा कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि यह अच्छा है।

First Published: Thursday, July 25, 2013, 13:37

comments powered by Disqus