Last Updated: Friday, March 1, 2013, 15:04
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के एक सदस्य ने शुक्रवार को पोषण आधारित सब्सिडी (एनबीएस) के कार्यान्वयन के बाद से कुछ उर्वरकों की कीमत में तीन गुना वृद्धि होने में 5,000 करोड़ रूपये के घोटाले का आरोप लगाया।
राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि मैं 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला होने का खुला आरोप लगाता हूं। आप इसकी सीबीआई से जांच करा सकते हैं, मैं पूरे दस्तावेज मुहैया कराऊंगा। अग्रवाल का कहना था कि अप्रैल 2010 में एनबीएस का कार्यान्वयन किए जाने के बाद से फॉस्फोरस और पोटेशियम उर्वरकों की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई जबकि इफको और इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) ने आश्वासन दिया था कि अगर एनबीएस नीति कार्यान्वित की गई तो दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे।
एनबीएस नीति के तहत फॉस्फोरस और पोटेशियम उर्वरकों पर सालाना आधार पर उर्वरक कंपनियां तय सब्सिडी देती हैं और उनका अधिकतम खुदरा मूल्य भी तय होता है। पूरक प्रश्नों के जवाब में रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीकांत जेना ने कहा ‘सरकार फॉस्फोरस और पोटेशियम उर्वरकों की कीमत में वृद्धि से चिंतित है और इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि उन उर्वरकों के दाम पर उत्पादकों के अंतरराष्ट्रीय कार्टल का गहरा असर पड़ता है जिनका देश को आयात करना पड़ता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 15:04