70 एनजीओ बैन, विदेशी फंड पर रोक - Zee News हिंदी

70 एनजीओ बैन, विदेशी फंड पर रोक

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने देश में 70 गैर सरकारी संगठनों को प्रतिबंधित सूची में डाल दिया है और उनके विदेशी धन ग्रहण करने पर रोक लगा दी गई है। गृह राज्य मंत्री एम. रामचंद्रन ने मंगलवार को लोकसभा में पी. लिंगम के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2009-10 में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को विदेशों से 10340 करोड़ रुपए की धनराशि मिली जबकि वर्ष 2008-09 में यह धनराशि 10987-05 करोड़ रुपए थी।

 

उन्होंने बताया कि सरकार विदेशी अनुदान (नियमन) अधिनियम 2010 के जरिए देश के किसी भी व्यक्ति को मिलने वाले विदेशी अनुदान पर नजर रखती है। रामचंद्रन ने बताया कि एनजीओ के संबंध में इस प्रकार के 24 मामलों को जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया है तथा 35 एनजीओ को पुर्वानुमति श्रेणी में डाला गया है। उन्होंने साथ ही बताया कि 30 एनजीओ के खातों को सील कर दिया गया है और 70 एनजीओ को विदेशी अनुदान प्राप्त करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि अमेरिका और कुछ अन्य पश्चिमी देशों से आर्थिक सहायता पाने वाले एनजीओ कुडानकुलम परमाणु संयंत्र के विरोध को हवा दे रहे हैं। उनके इस बयान के बाद ही विभिन्न जांच एजेंसियों ने एनजीओ पर शिकंजा कसना शुरू किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 16:13

comments powered by Disqus