71 लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदेगी वायुसेना - Zee News हिंदी

71 लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदेगी वायुसेना




दिल्ली : भारतीय वायुसेना अपनी मध्यम भार क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से 71 और एमआई-17 वी5 हेलीकाप्टर अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है। इसमें गृह मंत्रालय के लिये 12 हेलीकाप्टर शामिल हैं।

 

ये रूस को पहले से ही आर्डर दिये गये 80 हेलीकाप्टरों के अलावा होंगे। एमआई-17 वी5 लड़ाकू हेलीकाप्टर की श्रेणी में आता है जिसमें गोलाबारी करने की पर्याप्त और प्रभावी क्षमता है। इसमें नवीनतम तथा ज्यादा शक्तिशाली इंजन लगे हैं जो उंचाई वाले ठिकानों पर पेलोड ले जाने की इसकी क्षमता को बढ़ाते हैं।

 

गत शुक्रवार को रक्षामंत्री ए के एंटनी ने पहले आर्डर दिये गये 80 हेलीकाप्टरों के पहले खेप को औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया था।

 

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि जिन 71 हेलीकाप्टरों का ऑर्डर दिया जायेगा उनमें से 59 भारतीय वायुसेना को दिये जायेंगे जो एमआई-8 और एमआई-17आईवी का स्थान लेंगे।

 

उन्होंने बताया कि छह हेलीकाप्टर सीमा सुरक्षा बल को दिये जायेंगे और बाकी के छह हेलीकाप्टर अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को दिये जायेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 19, 2012, 19:54

comments powered by Disqus