Last Updated: Friday, January 27, 2012, 12:18
नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने 81 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में संबंधित विभागों से कार्रवाई की सिफारिश की है।
इनमें ज्यादातर सरकारी बैंक के कर्मचारी हैं। ऐसे अधिकारियों में (36) सरकारी बैंकों के अधिकारी शामिल हैं, जिनमें से 10 अधिकारी सिंडिकेट बैंक के, नौ अधिकारी पंजाब नैशनल बैंक के, पांच स्टेट बैंक आफ मैसूर के, चार एसबीआई के और तीन यूनियन बैंक आफ इंडिया के हैं।
सीवीसी ने नवंबर 2011 की अपनी मासिक रपट में कहा है कि देना बैंक के दो अधिकारी, कापरेरेशन बैंक और स्टेट बैंक आफ पटियाला के एक-एक अधिकारी को भी दंडित करने की सिफारिश की है। सीवीसी ने इस महीने विभिन्न विभागों में खरीद की जांच कर करीब 1.44 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का पता लगाया है। सीवीसी को केंद्र सरकार के विभागों से भ्रष्टाचार की 1,697 शिकायतें मिली थीं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 17:48