Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 22:53
नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 839 नए एफएम रेडियो स्टेशनों के लिए नीलामी शीघ्र ही शुरू करेगा तथा इसकी प्रक्रिया को एक वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय संपादक सम्मेलन में आज यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, `मंत्रालय देश के 295 कस्बों में 839 नये एफएम रेडियो स्टेशनों के लिए नीलामी प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने जा रहा है।` उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को एक ही वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि एक लाख या अधिक जनसंख्या वाले सभी कस्बों तक एफएम रेडियो सेवाएं पहुंचे।
वर्मा ने कहा कि भारतीय प्रिंट मीडिया ने बीते कुछ साल में 10 प्रतिशत सालाना से अधिक वृद्धि दर्ज की है। हिंदी प्रिंट बाजार 2012 में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 68 अरब रुपए हो गया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने सूचना प्रसारण के पारंपरिक स्रोतों को कड़ी टक्कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 23, 2013, 22:53