84 कोसी परिक्रमा पर पाबंदी के खिलाफ VHP का देशभर में धरना-प्रदर्शन

84 कोसी परिक्रमा पर पाबंदी के खिलाफ VHP का देशभर में धरना-प्रदर्शन

84 कोसी परिक्रमा पर पाबंदी के खिलाफ VHP का देशभर में धरना-प्रदर्शनज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: वीएचपी 84 कोसी परिक्रमा पर पाबंदी लगाए जाने और नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार से पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा निकालने में लगभग नाकाम रही विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने आज देशभर में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। अशोक सिंघल ने अखिलेश सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि परिक्रमा पर पाबंदी आजम खान के कहने पर लगाई गई।

विहिप ने 25 अगस्त से लेकर 13 सितम्बर तक 84 कोसी परिक्रमा की घोषणा की थी, लेकिन राज्य सरकार ने परिक्रमा पर पाबंदी लगा दी। इस बीच विहिप ने घोषणा की है कि संतों की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा।

उत्तरप्रदेश सरकार ने कहा है कि प्रतिबंध के बावजूद विहिप ने अपनी 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा कार्यक्रम को वापस लेने के बजाय जारी रखने का एलान किया है, इसलिए प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर सख्ती से अमल जारी रहेगी । सरकार ने कहा कि विहिप के शीर्ष नेताओं अशोक सिंघल और प्रवीण तोगड़िया सहित 2096 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है ।

First Published: Monday, August 26, 2013, 10:05

comments powered by Disqus