88 के हुए वाजपेयी, यूपी में कार्यक्रमों का आयोजन

88 के हुए वाजपेयी, यूपी में कार्यक्रमों का आयोजन

88 के हुए वाजपेयी, यूपी में कार्यक्रमों का आयोजनलखनऊ : देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता अटल बिहारी वाजपेयी का 88वां जन्मदिवस पूरे उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर मंगलवार को प्रदेश कार्यालय सहित सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

अटल के जन्मदिवस के मौके पर मंगलवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में विचार गोष्ठियों, यज्ञ, तहरी भोज तथा जनसभाओं का आयोजन किया गया है। जन्मदिन के मौके पर सूबे के हर जिले में नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा के मीडिया प्रभारी नरेंद्र राणा के मुताबिक राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों में सांसद लालजी टंडन, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा कानपुर में डॉ. वाजपेयी मौजूद रहेंगे। उन्नाव में ह्रदयनारायण दीक्षित, रायबरेली में विजय बहादुर पाठक कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 10:14

comments powered by Disqus