Last Updated: Friday, June 7, 2013, 22:42
ज़ी मीडिया ब्यूरोपणजी: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को पार्टी में बड़ी भूमिका दिए जाने का एलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक 9 जून को मोदी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने की घोषणा हो सकती है।
रविवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समाप्त हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक संघ ने मोदी को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने को हरी झंडी दे दी है लेकिन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर जल्दबाजी नहीं करने को कहा है।
आगामी आम चुनाव के लिए भाजपा की प्रचार समिति के प्रमुख के चयन को लेकर चल रही अटकलबाजी के बीच पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि इस बारे में फैसला रविवार को लिया जा सकता है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गई है।
यह अनुमान जोरों से व्यक्त किया जा रहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति की कमान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में दी जा सकती है। इस मुद्दे पर पार्टी में मतभेद होने के कारण फैसले को लटका दिया गया है।
First Published: Friday, June 7, 2013, 21:02