AFSPA का दुरुपयोग नहीं कर रही सेना : परनाइक

AFSPA का दुरुपयोग नहीं कर रही सेना : परनाइक

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू कश्मीर से आफस्पा को वापस लेने से शांति ,जोकि नाजुक स्थिति में है, उसके खतरे में पड़ जाने पर जोर देते हुए सेना ने आज कहा कि उसने इस मुद्दे पर केंद्र को सलाह दी है और सरकार को इसपर फैसला करना है।

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनाइक ने उत्तरी कमान के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि यह सोच समझकर लगाया गया कानून है। आफस्पा हमारे अधिकारियों और जवानों की रक्षा करती है, जिन्हें असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) सेना को व्यापक शक्तियां देता है लेकिन भारतीय बलों ने कभी इसका दुरूपयोग नहीं किया है। जनरल ने कहा कि सेना को हो सकता है अधिनियम के तहत काफी शक्तियां मिली हों लेकिन सेना के लोकाचार और पूर्वाभ्‍यास, जिससे हम गुजरते हैं, हमें संयमित बनाते हैं। इसलिए, यह कहना कि आफस्पा का दुरुपयोग किया गया है, यह सही नहीं होगा। सेना ने हमेशा आफस्पा का सही तरीके से इस्तेमाल किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 20:16

comments powered by Disqus