AMU की स्वायत्तता का मुद्दा काफी अहम: सोनिया

AMU की स्वायत्तता का मुद्दा काफी अहम: सोनिया

AMU की स्वायत्तता का मुद्दा काफी अहम: सोनियाअलीगढ़ : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अल्पसंख्यक दर्जे सम्बन्धी मुद्दे को बेहद अहम करार देते हुए विश्वास दिलाया कि एएमयू की स्वायत्तता तथा ऐतिहासिक चरित्र को बनाए रखने के लिए हर मुमकिन मदद की जाएगी।

सोनिया ने एएमयू के 60वें दीक्षांत समारोह को आडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए सम्बोधित करते हुए कहा, ‘हम अपनी तरफ से एएमयू की स्वायत्तता तथा ऐतिहासिक चरित्र को बरकरार रखने की हर सम्भव कोशिश करेंगे।’

खराब मौसम के कारण एएमयू दौरा रद्द होने के बाद आडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और वही की तालीम पाकर अनेक स्वतंत्रता सेनानी सामने आए, जिनमें खान अब्दुल गफ्फार खान, मौलाना मुहम्मद अली जौहर और रफी अहमद किदवई जैसे महान सपूत शामिल हैं।

सोनिया ने कहा,‘आजादी की लड़ाई में मुस्लिम समाज के सदस्यों की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की मुस्लिम आबादी यहां की मिट्टी का स्वाभाविक हिस्सा हैं।’ उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है और एएमयू के छात्रों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी क्षमताओं पर विश्वास को और गहरा करना चाहिए।

गौरतलब है कि सोनिया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करने वाली दूसरी महिला हैं। इससे पहले वर्ष 1922 तथा 1925 में बेगम सुलतान जहां ने एएमयू के इस इजलास में सम्बोधन दिया था।

दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि सोनिया को चार्टर्ड विमान से अपराहन एक बजे एएमयू पहुंचना था।

इससे पहले, कल रात और आज सुबह भारी वारिश के कारण दीक्षांत समारोह स्थल तथा समय में ऐन वक्त पर बदलाव करना पड़ा।

पहले यह कार्यक्रम एथलेटिक्स मैदान में लगे पंडाल में होना था लेकिन भारी बारिश के कारण उसे केनेडी सभाकक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 20:11

comments powered by Disqus