सीबीएसई की दसवीं कक्षा के नतीजे निकले । CBSE Class 10 Results 2013 declared

सीबीएसई की दसवीं कक्षा के नतीजे निकले

<b>सीबीएसई की दसवीं कक्षा के नतीजे निकले</b>(ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/एजेंसी)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने गुरुवार को सभी क्षेत्रों के 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। सीबीएसई के परीक्षा परिणामों के अनुसार इस वर्ष 10वीं में कुल 98.76 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। पिछले वर्ष (98.19 प्रतिशत) की तुलना में इस बार उतीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत अधिक है। परीक्षा परिणामों की घोषणा आज सुबह की गई।

स्कूल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रिजल्ट्स डॉट निक डॉट इन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसईरिजल्ट्स डॉट निक डॉट इन और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसइ डॉट निक डॉट इन वेबसाइट पर स्कूल कोड और ईमेल आईडी से पूरा परिणाम हासिल कर सकते हैं। वहीं विद्यार्थी 24300699 (दिल्ली के लिए) या 011-24300699 (देश के अन्य हिस्सों) पर कॉल कर अपना परिणाम जान सकते हैं।

बोर्ड की ओर से एक बयान में कहा गया है कि एसएमएस सेवा से भी परिणाम जाना जा सकता है। गौर हो कि चेन्नई क्षेत्र का दसवीं का परिणाम 26 मई को ही घोषित किया जा चुका है।

लड़कियों का प्रदर्शन इस साल भी लड़कों से बेहतर रहा। कुल 98.94 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की और उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 98.64 रहा। सीबीएसई के देश में सभी क्षेत्रों में चेन्नई क्षेत्र में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत (99.80) सर्वाधिक रहा, जबकि 99.45 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ पंचकूला क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा।

उत्तीर्ण प्रतिशत के आधार पर अजमेर (99.38 प्रतिशत) तीसरे, भुवनेश्वर (99.37 प्रतिशत) चौथे, पटना (99.30 प्रतिशत) पांचवें तथा इलाहाबाद (99.17 प्रतिशत) छठे स्थान पर रहा। 98.40 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ दिल्ली सातवें स्थान पर है, जबकि गुवाहाटी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत सबसे कम (90.93 प्रतिशत) है। इस वर्ष कुल 12,57,893 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परिक्षाओं के लिए पंजीकरण करवाया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.67 प्रतिशत अधिक था।

परीक्षा परिणाम ग्रेड पॉइंट के आधार पर दिए गए हैं। सीबीएसई ने इस वर्ष परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 3002 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। बोर्ड के अनुसार इस वर्ष कुल 10 विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए।

First Published: Thursday, May 30, 2013, 08:43

comments powered by Disqus