BEML के पूर्व अध्यक्ष से हुई पूछताछ - Zee News हिंदी

BEML के पूर्व अध्यक्ष से हुई पूछताछ

नई दिल्ली : सीबीआई ने टाट्रा वाहन आपूर्ति सौदे के संबंध में बीईएमएल के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टीवीएस शास्त्री से शनिवार को पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बीईएमएल के वर्तमान अध्यक्ष वीआरएस नटराजन से पहले अध्यक्ष रहे शास्त्री सुबह सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और शाम तक अधिकारियों के प्रश्नों के उत्तर दिये।

 

सूत्रों ने बताया कि शास्त्री से टाट्रा से सभी इलाकों में कार्य करने वाले ट्रकों के उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण संबंधी समझौतों पर पूछताछ की गई जिनमें ऐसी एक्सल प्रौद्योगिकी है जो उसे सभी इलाकों में कार्य करने में सक्षम बनाती है। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी वर्ष 1997 में चेकस्लोवाकिया आधारित टाट्रा से ऋषि के स्वामित्व वाले टाट्रा सिपाक्स यूके को आपूर्ति में अनियमितताओं की जांच कर रही है। टाट्रा सिपाक्स यूके को मूल उपकरण उत्पादक एवं चेकस्लोवाकिया की कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बताया गया था।

 

चेकोस्लोवाकिया की टाट्रा कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर मूल रूप से वर्ष 1986 में किये गए थे। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की ओर से पेश आर्डर के आधार पर सेना को वाहनों की आपूर्ति के लिए यह रक्षा खरीद प्रक्रिया के प्रावधानों के खिलाफ है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 5, 2012, 22:33

comments powered by Disqus