Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 19:06

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि वर्तमान पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को दोबारा अध्यक्ष चुना जा सकता है, क्योंकि अब तक उनका कोई प्रतिद्वंद्वी सामने नहीं आया है।
पार्टी महासचिव थावरचंद गहलोत ने यह अधिसूचना जारी की। अधिसूचना में कहा गया है कि 23 जनवरी को पार्टी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक होगा।
अधिसूचना में कहा गया है कि अगर चुनाव सर्वसम्मति से होता है तो परिणाम की घोषणा उसी दिन की जाएगी और अगर प्रतिद्वंद्वी सामने आए एवं मतदान की जरूरत पड़ी तो इसकी घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक गडकरी को दूसरा कार्यकाल मिल सकता है, क्योंकि अभी तक इस पद के लिए कोई दूसरा प्रतिद्वंद्वी उभर कर सामने नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं और भाजपा नेताओं के बीच मशविरा का दौर चल रहा है।
सूत्र ने कहा कि संघ चाहता है कि इस पद के लिए गडकरी का दोबारा चुनाव हो।
इस बीच पार्टी में इस तरह की मांग भी उठ रही है कि गडकरी को दूसरा कार्यकाल न दिया जाए, क्योंकि वह भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं। वैसे पार्टी के भीतर इस तरह का विचार भी है कि गडकरी पर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के नहीं हैं।
पार्टी पहले ही पूर्ति समूह में वित्तीय अनियमितता के आरोप से गडकरी को बरी कर चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 19:02