Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 16:06
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: योगगुरु बाबा रामदेव के गुमशुदा गुरु की जांच अब सीबीआई करेगी। बाबा रामदेव के गुरु शंकरदेव पिछले कई साल से लापता है।
उत्तराखंड सरकार ने रामदेव के गुरु के लापता होने की जांच CBI से कराने की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि बाबा रामदेव पर आरोप है कि उन्होंने ही अपने गुरु शंकरदेव को गायब करवाया है।
बाबा रामदेव के गुरु 80 साल के स्वामी शंकर देव 2007 में हरिद्वार के कनखल आश्रम से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। आज तक उनका कोई पता नहीं चल सका है कि आखिर वह कहां है। पुलिस में दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, मगर जांच बेनतीजा रही। फाइल आखिर बंद कर दी गई।
पिछले साल रामलीला मैदान में रामदेव समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि रामदेव ने ही अपने गुरु को गायब करवाया है। रामदेव दिग्विजय के इस आरोप पर बुरी तरह भड़क गए थे। उन्होंने उस वक्त था कि गुरु की गमुशुदगी को मुद्दा बनाकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है।
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 10:48