CBI ने वेक्ट्रा अध्यक्ष से फिर की पूछताछ - Zee News हिंदी

CBI ने वेक्ट्रा अध्यक्ष से फिर की पूछताछ

 

दिल्ली : सीबीआई ने सेना को टाट्रा ट्रक आपूर्ति में कथित अनियमितताओं के संबंध में मंगलवार को वेक्ट्रा के अध्यक्ष रवींद्र ऋषि से आज चौथी बार पूछताछ की।

 

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि रिषि अभी तक (सहयोग) कर रहे हैं। उन्हें टाट्रा सिपाक्स यूके के बीईएमएल के साथ वर्ष 1997 में हुए समझौते से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।

 

सू़त्रों ने बताया कि वर्तमान समय में एजेंसी छापों के दौरान बड़ी संख्या में बरामद दस्तावेजों के साथ ही ऋषि की ओर से मुहैया कराये गए दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।

 

सूत्रों ने बताया कि ऋषि ने अधिकारियों को बताया है कि अधिकतर दस्तावेज उसके ब्रिटेन स्थित कार्यालय में हैं। ऋषि ने एजेंसी को भरोसा दिलाया है कि वे दस्तावेज भी उसे मुहैया करा दिये जाएंगे।

 

सूत्रों ने बताया कि इन दस्तावेजों की जांच करने के बाद इस मामले में अन्य सहआरोपियों के बारे में स्थिति स्पष्ट होगी जिसके बाद एजेंसी उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाएगी।

 

सूत्रों ने बताया कि टाट्रा सिपाक्स यूके ने बीईएमएल ट्रक आपूर्ति समझौता किया था जो कि रक्षा खरीदी नियमों का कथित उल्लंघन है जो यह कहता है कि खरीदी केवल मूल उपकरण निर्माता से ही होनी चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 00:02

comments powered by Disqus