Last Updated: Friday, March 15, 2013, 00:24
श्रीनगर : सीआरपीएफ शिविर पर आत्मघाती हमले के संदिग्ध एक पाकिस्तानी आतंकवादी को शहर के चट्टाबल इलाके से आज गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने कहा कि चट्टाबल में दो आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना पर विशेष अभियान समूह ने इलाके की घेराबंदी कर दी और अबु तालिब को गिरफ्तार कर लिया। वह मुल्तान का रहने वाला है।
जिस जगह से अबु तालिब को गिरफ्तार किया गया है वह बेमिना इलाके से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है। बेमिना में कल आतंकवादियों ने सीआरपीएफ शिविर पर हमला कर पांच जवानों की हत्या कर दी और सात अन्य को घायल कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 00:24