DU की दीवारों पर दिल्ली गैंगरेप विरोध के रंग

DU की दीवारों पर दिल्ली गैंगरेप विरोध के रंग

नई दिल्ली : पिछले साल दिसंबर में राजधानी में 23 साल की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ 500 कलाकारों ने अपने आक्रोश को रंगों और कूची से दीवारों पर उकेर कर व्यक्त किया। इसके साथ ही अपराध और भ्रष्टाचार जैसी सामूहिक बुराईयों को लेकर भी कलाकारों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में एक किलोमीटर लंबी दीवार पर अपने विचार उकेरे।

‘डिजाइन दि चेंज’ थीम पर ग्राफिक कलाकारों के समूहों एवं चित्रकारों ने 138 हिस्सों में नॉर्थ कैंपस दीवारों को रंगा। टाटा हाउसिंग एंड ब्रांड प्रोमोशंस लिमिटेड ने कला और संस्कृति को समर्थन देते हुए यहां ‘दिल्ली वॉलवुक’ नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया था। इससे पहले मुंबई में पिछले साल इसी तरह के एक कार्यक्रम ‘विजुअलाइज मुंबई’ का आयोजन किया था।

ब्रांड इंडिया प्रोमोशंस की अधिकारी सपना मेनन ने कहा, ‘हमने इसके बारे में सोचा क्योंकि आज सब कुछ डिजीटल रूप में उपलब्ध है और लोग ऑनलाइन ग्राफिक का काम भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसे कई कलाकार हैं जिनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ऐसा मंच नहीं है। इस वजह से हमारा उद्देश्य कई संगठनों के कलाकारों और उभरते कलाकारों को अवसर
देना है।’

शहर के अलग-अलग हिस्सों से जुटे कलाकारों ने अपने विचारों को चित्रों में बदलकर शहर को एक नया रूप देने के लिए नॉर्थ कैंपस से लगी दीवार को कला भित्ति चित्र में बदल दिया। इनमें जिन विषयों को प्रमुखता से जगह दी गयी उनमें सामूहिक बलात्कार की घटना और कश्मीर घाटी में महिलाओं की समस्याएं शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 18:12

comments powered by Disqus