Last Updated: Friday, September 21, 2012, 17:42
नई दिल्ली: बहुब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई के निर्णय को अधिसूचित किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि इसके साथ ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बहुब्रांड खुदरा में एफडीआई की अधिसूचना गुरुवार को जारी होने के बाद से सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
शहनवाज ने कहा कि लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि सरकार ने ऐसा क्यों किया और कहीं यह कदम दबाव में तो नहीं लिया गया।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार संसद को दिया अपना आश्वासन भूल गई। उन्होंने याद दिलाया कि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में कहा था कि सरकार सदन में परामर्श करने के बाद ही एफडीआई के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी।
शहनवाज ने यह भी कहा कि सरकार ने विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शनों को भी महत्व नहीं दिया, जिन्होंने गुरुवार को इस कदम के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 17:42