Last Updated: Monday, September 24, 2012, 21:39

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि वह एक अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पार्टी के प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी और खुदरा में एफडीआई, डीजल के दामों में बढोत्तरी और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की संख्या सीमित करने के ‘जन विरोधी’ फैसलों को वापस लेने की मांग केंद्र से करेंगी।
फेसबुक पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, लड़ाई को हिम्मत और एकता से लड़ें। लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च होती है। हमारी आवाज जनता की आवाज है। हमें अपनी आवाज तेज करनी चाहिए ताकि सरकार इस पर विचार करे। ममता ने कहा, हम इन मुद्दों को रेखांकित करने के लिए उपस्थित रहेंगे और केंद्र से जन विरोधी फैसलों को वापस लेने का आग्रह करेंगे।
पार्टी प्रमुख ने कहा कि आम आदमी के मुद्दों के लिए पार्टी की लड़ाई ‘मां, माटी और मानुष’ की मदद से पूरे देश में जारी है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से अपने फेसबुक प्रशंसकों को कहा कि वे अपने दोस्तों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहें। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 20:00