Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 09:11
.jpg)
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज रात विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाने के केंद्र के फैसले पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह आम तथा गरीब जनता की जिंदगी और राष्ट्र की सुरक्षा को खतरे में डाल देगा।
ममता ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाकर सौ फीसदी करने का राष्ट्र की सुरक्षा पर बहुत गंभीर असर पड़ेगा और विदेशी कंपनियों को देश के पूरे दूरसंचार मंच पर नियंत्रण करने का मौका मिलेगा। ममता ने आरोप लगाया कि चूंकि रक्षा विभाग दूरसंचार प्रणाली पर बहुत निर्भर है, नई व्यवस्था राष्ट्र की सुरक्षा से समझौता करेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 09:11