Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 15:56

नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने खुदरा व्यापार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर अपनी पार्टी की रणनीति के बारे में आज कुछ बताने से इंकार कर दिया और कहा कि इसका खुलासा सदन में किया जाएगा।
मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘लोकसभा में एफडीआई पर चर्चा स्वीकार कर ली गई है। लोकसभा अध्यक्ष ने निर्णय किया है कि नियम 184 के तहत चर्चा होगी। राज्यसभा में पीठासीन अधिकारी को इस बारे में निर्णय करना है कि किस नियम के तहत इस पर चर्चा होगी। हम अपनी रणनीति का खुलासा सदन में करेंगे।
इस मुद्दे पर ज्यादा जोर दिये जाने पर मायावती ने कहा, ‘हम सदन में इसका खुलासा करेंगे। सदन चल रहे हैं।’ सरकार द्वारा घोषित सब्सिडी रकम की नगदी हस्तांतरण योजना के बारे में पूछे जाने पर बसपा प्रमुख ने कहा कि अगर ईमानदारी ये यह योजना लागू होती है तो लोगों को फायदा होगा लेकिन अगर यह निर्णय सिर्फ कागजों पर रहेगा तो लोगों को इसका कोई फायदा नहीं होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 15:56