Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 12:11

नई दिल्ली : मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में एफडीआई पर मतदान के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर राजग सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से उच्च सदन में आज भी प्रश्नकाल नहीं हो पाया।
बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का ऐलान किया, भाजपा के एम वेंकैया नायडू ने एफडीआई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस पर मतदान का प्रावधान करने वाले नियम के तहत चर्चा की जानी चाहिए। राजग के अन्य घटकों ने उनकी बात का समर्थन किया। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य एफडीआई वापस लेने की मांग करते नजर आए। बसपा सदस्यों ने सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण का मुद्दा उठाया जबकि सपा सदस्यों ने इसका विरोध किया।
सभापति ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायण सामी ने कहा कि एफडीआई का मुद्दा शून्यकाल में उठाया जाना चाहिए। भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘सरकार इस पर कम से कम अपना रूख तो स्पष्ट करे।’ हंगामा थमते न देख सभापति ने बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 12:01