Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 23:01

नई दिल्ली : प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर सरकार के फैसलों को लेकर मचे घमासना के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शुक्रवार को इस मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री अपने संबोधन में इन फैसलों की वजह और इससे होने वाले फायदों के बारे में राष्ट्र को बताएंगे। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह लिखित संदेश या टेलीविजन के जरिये राष्ट्र को संबोधन के माध्यम से आ सकता है।
समझा जाता है कि मनमोहन सिंह देश को यह बताएंगे कि सरकार ने मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को क्यों अनुमति दी है। वह अर्थव्यवस्था के समक्ष आ रहे संकट के बारे में भी बताएंगे और साथ ही इस बात पर भी जोर देंगे कि यह कदम आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने और रोजगार सृजन के लिए जरूरी है।
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन का जोर इस बात पर रहेगा कि ये फैसले राष्ट्रहित में लिए गए हैं। मंत्रिमंडल की 14 सितंबर की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने तथा भारत को विदेशी निवेश के लिए आकर्षक बाजार बनाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में एफडीआई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है। यूपीए को बाहर से समर्थन दे रहे दलों सपा और जनता दल-एस ने भी इस फैसले का विरोध किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 23:01