FIR खारिज कराने को हाईकोर्ट पहुंचे नित्यानंद

FIR खारिज कराने को हाईकोर्ट पहुंचे नित्यानंद

FIR खारिज कराने को हाईकोर्ट पहुंचे नित्यानंद
बेंगलूरु: गिरफ्तारी का खतरा झेल रहे विवादास्पद स्वयंभू बाबा नित्यानंद गत सप्ताह बेंगलूर के पास स्थित अपने आश्रम में हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में अपने खिलाफ दर्ज एक प्राथिमिकी को खारिज करने की मांग को लेकर मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचे। नित्यानंद बलात्कार सहित कई आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।

बिदादी स्थित आश्रम में अपने समर्थकों और एक क्षेत्रीय टेलीविजन चैनल के रिपोर्टर और कन्नड़ संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े के बाद नित्यानंद के खिलाफ मारपीट और जान का खतरा उत्पन्न करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। नित्यानंद ने पुलिस की ओर से अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने और अनुयायियों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर राज्य में उनके खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर सरकार की ओर से आश्रम की गतिविधियों की जांच के आदेश दिए जाने के एक दिन बाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।

सरकार पर आश्रम के खिलाफ कार्रवाई के लिए बढ़ते दबाव मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कल कहा कि उन्हें दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नित्यानंद ने अदालत ने अनुरोध किया कि टीवी चैनल के रिपोर्टर अजित हानमक्कानावर की शिकायत के आधार पर दर्ज नवीतम मामले से संबंधित रिकार्ड मंगाएं जाएं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 00:45

comments powered by Disqus