FM रेडियो प्रेजेंटर पर सरकार ने कसी नकेल

FM रेडियो प्रेजेंटर पर सरकार ने कसी नकेल

नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कुछ निजी एफएम रेडियो स्टेशनों द्वारा लोगों को अवांछित फोन कॉल करके उनकी निजता भंग करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इन आपरेटरों से ऐसे मजाक से बचने को कहा है।

मंत्रालय ने यहां जारी एक परामर्श में कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संज्ञान में यह लाया गया है कि कुछ एफएम आपरेटर लोगों को अवांछित कॉल कर रहे हैं और उनकी पूर्व जानकारी या इजाजत के बिना उनकी निजता को आक्रामक टिप्पणियों और बातचीत से भंग कर रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा कि ऐसे मजाकिया कॉल की की इजाजत नहीं दी जा सकती क्योंकि यह अनुमति करार में उल्लेखित कार्यक्रम नियमावली या विज्ञापन नियमावली में शामिल नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 09:16

comments powered by Disqus