Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 19:56

नई दिल्ली : सरकार बहुराष्ट्रीय एचएसबीसी बैंक के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच करा सकती है। समझा जाता है कि बैंक की मनी लांड्रिंग गतिविधियों से भारत में आतंकवादी गुटों को लाभ मिला है।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने शनिवार को यहां कहा कि यह जांच संभवत: गृह तथा वित्त मंत्रालय की विभिन्न खुफिया शाखाओं द्वारा कराई जाएगी। यदि ये आरोप सही हैं तो इसका सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ेगा।
हालांकि,सूत्रों ने स्पष्ट किया कि इन आरोपों का सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के एचएसबीसी बैंक के खिलाफ मनी लांड्रिंग के आरोपों से लेना-देना नहीं है।
एचएसबीसी बैंक ने हालांकि शुक्रवार को इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि वह कानून के अनुपालन के प्रति काफी गंभीर है।
जांच एजेंसियां इन आरोपों की जांच करेंगी कि देश में आतंकवादी नेटवर्क चला रहे समूहों को पाकिस्तान और कुछ खाड़ी देशों से बैंकिंग नेटवर्क के जरिए धन मिला है।
इस बीच,गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन कहा कि सरकार के पास इस बात की सूचना है कि भारत और बाहर संचालन कर रहे आतंकवादी समूहों द्वारा विभिन्न तरीकों से शेयर बाजार में धन लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘हमने अंतराष्ट्रीय मंचों पर इसकी सूचना प्राप्त कर रहे है। हम उन पर निगाह रखे हुए हैं। वे भारत और कुछ पड़ोसी देशों के शेयर बाजारों में निवेश कर रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 19:14