IAS और IPS में पदोन्नति पाने के नियमों में बदलाव

IAS और IPS में पदोन्नति पाने के नियमों में बदलाव

नयी दिल्ली : राज्य लोक सेवा के अधिकारी को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) या भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी के रूप में पदोन्नति पाने के लिए अब प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार से गुज़रना पड़ सकता है।केंद्र सरकार ने तीनों अखिल भारतीय सेवाओं आईएएस, आईपीएस और भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) के लिए राज्य सेवाओं से अधिकारी चुनने के मौजूदा नियमों में बदलाव करने के लिए सभी राज्यों से उनकी राय मांगी है।

केंद्र ने प्रशासनिक सुधार आयोग और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिफारिश पर यह कदम उठाया है। प्रशासनिक सुधार आयोग और यूपीएससी ने मौजूदा व्यवस्था में बदलाव करने का सुझाव दिया था। प्रस्तावित बदलावों के अनुसार राज्य सेवाओं से आईएएस, आईपीएस और आईएफओएस में चुनाव के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार समेत 1000 अंकों की चार चरण की प्रक्रिया होगी।

यदि केंद्र का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो इन सेवाओं में चयन के लिए अधिकतम 400 अंक की (40 प्रतिशत वेटेज के साथ) एक आम लिखित परीक्षा होगी। इसके साथ ही किसी अधिकारी की राज्य पुलिस सेवा में अतिरिक्त सेवा के लिए अधिकतम 200 अंक (20 प्रतिशत वेटेज) होंगे।’’

इसके अलावा सेवा रिकार्ड के मूल्यांकन के लिए अधिकतम 250 अंक (25 प्रतिशत वेटेज़) और साक्षात्कार के लिए अधिकतम 150 अंक (15 प्रतिशत वेटेज़) निर्धारित होंगे। चयन के लिए अभिरुचि और सामान्य ज्ञान के दो परीक्षा पत्र होंगे। दूसरे परीक्षा पत्र में राज्य और सेवा संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे।

डीओपीटी ने राज्य सरकारों को अपने निर्देश में कहा, ‘‘यह निवेदन किया जाता है कि यदि राज्य सरकार के उपयरुक्त नियमों को लेकर कोई सुझाव हैं तो वे विभाग को 31 मई 2013 को या उससे पहले भेज दिया जाएं। निर्धारित तिथि तक ऐसा नहीं कर पाने पर यह समझ लिया जाएगा कि राज्य सरकार को इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करनी है और इसी अनुसार आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’’ राज्य सेवा अधिकारियों का अखिल भारतीय सेवाओं में चयन मौजूदा समय में अधिकारी की वरिष्ठता और उसकी वाषिर्क गोपनीय रिपोर्ट की समीक्षा के आधार पर किया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 13:20

comments powered by Disqus